गंगापार, अगस्त 12 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत घूरपुर-प्रतापपुर सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर है किन्तु सड़क से लगी बस्तियों के जल निकासी की ब्यवस्था न होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ऐतिहासिक धरोहर एवं धार्मिक स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में राजपूत काल के महान योद्धा आल्हा-ऊदल का एक ऐतिहासिक महल है और उसी से लगा ओम् महादेवन दिब्यपीठ है। शासन द्वारा सड़क का काम करा दिया गया है किन्तु वहां पर पहले से बनी पुलिया का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के चिल्ला गौहानी में गुंडा रजक के घर के पास से महादेवन दिब्यपीठ स्थित शिवलिंग और आल्हा-ऊदल महल तक लोगों का आना जाना था किन्तु मार्ग में पानी भर...