बक्सर, दिसम्बर 30 -- युवा के लिए --- शिक्षा सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया विरासत की जानकारी उपलब्ध कराने को लघु फिल्म का निर्माण फोटो संख्या 27 कैप्शन - मंगलवार को सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में आयोजित लघु फिल्म प्रदर्शित के समय मौजूद पूर्व सांसद नागेंद्रनाथ ओझा व प्रभारी डॉ शिवकुमार मिश्र। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपनी सभ्यता व संस्कृति को समझने के लिए धरोहरों को बचाना आवश्यक है। जिनका इतिहास सुरक्षित नहीं रहता, उनका भूगोल भी हर वक्त् खतरे में रहता है। ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने मंगलवार को शहर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में एक लघु फिल्म के प्रदर्शन के अवसर पर कही। श्री ओझा ने कहा कि प्राचीन मूर्तियां, हेरिटेज भवन, किले, गढ़, पुरातात्विक स्थल हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। इन्हे...