बगहा, सितम्बर 7 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम क्षेत्र के दर्जनभर ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर विभिन्न चरणों में कुल 24.67 करोड़ खर्च को नगर निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। इनमें सबसे उल्लेखनीय तौर पर शामिल मां काली धाम कॉरिडोर को आध्यात्मिक के साथ बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि निविदा के आधार इस्कॉन इंजीनियर्स के द्वारा कुल नौ चरणों की पारित योजना के पहले चरण में 3.25 करोड़ और दूसरे चरण में स्वीकृत 3.30 करोड़ की योजनाओं का टेंडर जारी करने की स्वीकृति भी नगर निगम बोर्ड ने दे दी है। मां काली धाम कॉरिडोर को आध्यात्मिक के साथ उत्तर बिहार के एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। निविद...