लखनऊ, जुलाई 22 -- कैबिनेट का फैसला- -उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख विधेयक 2025 को मंजूरी, अब विधानमंडल में होगा पेश -लाखों कीमती दस्तावेजों का बेहतर रखरखाव, उपयोग व शोधपरक इस्तेमाल हो सकेगा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार अब पुराने और ऐतिहासिक दस्तावेजों को सहेजने के लिए एक मजबूत कानून लाने जा रही है। इसके लिए 'उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख अधिनियम, 2025' नाम से नया विधेयक तैयार किया गया है, जिसे जल्दी ही विधानमंडल में पेश किया जाएगा। इससे जुड़े संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस कानून के लागू होने से राज्य में सरकारी दफ्तरों और जिलों में पड़े पुराने लेकिन कीमती दस्तावेजों का बेहतर ढंग से रखरखाव, उपयोग और शोध के लिए इस्तेमाल संभव हो सकेगा। प्रदेश के राजकीय अभिलेखागार में इस वक्त करीब दो लाख पत्रावलियां...