बलिया, मई 1 -- चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के बाजार में स्थित करीब पांच दशक पुराने ऐतिहासिक तेलिया पोखरा को सुंदर व आकर्षक बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। फिलहाल पम्पिंग सेट के माध्यम से पोखरा के पानी को निकाला जा रहा है। पूरा पानी निकालने के बाद नीचे से पोखरे की तल से करायी जाएगी। टूट-फूट चुकी सीढ़ियों की मरम्मत भी करायी जाएगी। अति प्राचीन तेलिया पोखर पांच दशक पहले तक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था। धीरे-धीरे पोखरे की पक्की सीढ़ियों पर अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के भवन बनवा लिए गए। इससे पोखरे का अस्तित्व ही संकट में आ गया। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री वंदन योजना के तहत इस ऐतिहासिक पोखरे के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। धनराशि प्राप्त होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल पंप सेट लगाकर पोखर...