लातेहार, दिसम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के तीन दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला छह दिसंबर से शुरू होगा। मेला को ठीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन किया गया है। मेला संचालन समिति के अशोक यादव अध्यक्ष,आंनद सिंह सचिव और शिबल राम कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं। बता दे कि पौष माह के द्वितीया से हर साल मेला लगता है। मेला स्थल पर पूर्णिमा के दूसरे दिन मां दूरजगीन की विधिवत पूजा -अर्चना की जाएगी। इसके बाद मेला शुरू होगा। इस मेला को जतरा मेला के नाम से भी जाना जाता है। इस मेला को ग्रामीण क्षेत्र के लोग पर्व के रूप में भी मनाते हैं। मुद्दत से लगते आ रहे इस ऐतिहासिक मेला की एक अलग पहचान है। दूर -दूर से व्यापारी मेला में दुकान लगाने के लिए आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...