नई दिल्ली, जून 25 -- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सेबी के सामने दो बड़े मामलों (को-लोकेशन और डार्क फाइबर) को शांत करने के लिए Rs.1,388 करोड़चुकाने का प्रस्ताव रखा है। यह अब तक किसी कंपनी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सेटलमेंट राशिहै। अगर सेबी मान जाती है, तो एनएसई का लंबित आईपीओ का रास्ता साफ हो सकता है।कितना पैसा किस मामले के लिए? इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक एनएसई ने फरवरी में नए सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे के आने के बाद अपना आईपीओ प्लान फिर से जिंदा किया है। को-लोकेशन केस के लिए Rs.1,165 करोड़ और डार्क फाइबर केस के लिए Rs.223 करोड़ चुकाकर एनएसई मामले को शांत करना चाहता है।को-लोकेशन मामला क्या था? 2015 में एक व्हिसलब्लोअर ने सेबी को बताया कि एनएसई के ट्रेडिंग सिस्टम में गड़बड़ी हो सकती है। सेबी की जांच में पता चला कि कुछ ब्रोकर्स को एनएसई के द...