भभुआ, नवम्बर 4 -- गुरुनानक देवजी महाराज का कल मनेगा प्रकाश पर्व, श्रीगुरुतेग बहादुर जी महाराज के ऐतिहासिक गुरुद्वारा को दे रहे आकर्षक लुक रंग-बिरंगे गुब्बारे, लाइट-बत्ती, रॉलेक्स, तोरण द्वार से सजेगा गुरुद्वारा गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज की मुख्य जत्थेदार कर रहे हैं सजावट भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के श्रीगुरुतेग बहादुर जी महाराज के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु नानकदेव जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारी अंतिम चरण में है। वैसे तो जत्थेदार को आमंत्रित करने, आवासन-भोजन का इंतजाम करने, सामग्री की खरीदारी का काम पिछले सप्ताह से ही शुरू कर दिया गया था। गुरुद्वारा की साफ-सफाई कर रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। रंग-बिरंगे गुब्बारे, लाइट-बत्ती, रॉलेक्स आदि से सजाया जा रहा है। तोरण द्वार बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी गुरुद्वारा के मुख्य जत्थेदार...