मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में रविवार से तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की शुरूआत होगी। महापंचायत आगामी 18 नवंबर तक चलेगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से खाप चौधरी शामिल होंगे। महांपचायत का शुभारंभ हवन यज्ञ से होगा। उसके पश्चात शुकतीर्थ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महराज चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सोरम गांव में महापंचायत के लिए विशाल पंडाल बनकर तैयार हो गया है। बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बालियान खाप के चौधरी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अगुवाई में करीब डेढ़ दशक बाद ऐतिहासिक गांव सोरम में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया गया है। महापंचायत में प्रथम दिन रविवार व सोमवार को खाप चौधरी सामाजिक कुरीति...