दरभंगा, मई 20 -- गंगासागर मोहल्ले का पूर्वी सिरा अल्लपट्टी चौक से सटा है और पश्चिम में कब्रिस्तान है। वहीं, उत्तर में गंगासागर पोखर और दक्षिण में डीएमसीएच का फोर्थ ग्रेड क्वार्टर है। शहर के तीन बड़े तालाबों में शामिल ऐतिहासिक गंगासागर पोखर इसी मोहल्ले की गोद में है। छठ व्रती निर्मला देवी, कृष्णा साह, रामवृक्ष मंडल आदि बताते हैं कि वर्षों से पोखर के सौंदर्यीकरण की बातें सुन रहे हैं, फिर भी गंगासागर तालाब गंदगी से भरा है। प्रदूषित पानी रहने से मछलियां तक मर रही हैं। इसके बावजूद दर्जनों निजी नर्सिंग होम व गंगासागर मोहल्ले के घरों की गंदगी पोखर में गिरती है। लोग इसका अतिक्रमण कर घर बना रहे हैं। इसके बावजूद निगम या जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...