हाजीपुर, नवम्बर 5 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा पर हाजीपुर के नारायणी और गंगा के संगम स्थल कोनहारा घाट के साथ अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंगलवार की शाम से लगना शुरू हो गया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु कोनहारा घाट पर मोक्ष की कामना के साथ नारायणी में डुबकी लगाएंगे। हालांकि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी कम दिख रही है। विधानसभा चुनाव के कारण इस बार भीड़ काफी कम नजर आ रही है। इसके बावजूद मंगलवार को पूर्णिमा स्नान को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंगलवार को देर रात तक श्रद्धालुओ का आना जारी था। आवागमन के सुलभ साधन हो जाने के बाद अब अधिकतर श्रद्धालु पूर्णिमा के दिन ही अहले सुबह से कोनहारा घाट की यात्रा शुरू करते हैं। मंगलवार को कोनहारा जाने वाले मार्गों में शहरी और ग्र...