मुंगेर, जून 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। ऐतिहासिक मीरकासिम का किला मुंगेर की पहचान है। मीरकासिम के किला का तीन गेट है। पूर्वी गेट किला परिसर में प्रवेश का मुख्य प्रवेश द्वार है, इसके अलावा उत्तरी और दक्षिणी किला गेट गंगा के दोनों किनारे अवस्थित है। बड़े वाहनों के अनवरत परिचालन और उत्तरी किला गेट का द्वार छोटा रहने के कारण बड़े वाहनों के उपरी हिस्से के ठोकर से किला गेट क्षतिग्रस्त होता चला गया। अब स्थिति यह है कि पत्थरों के टुकड़े जोड़ कर बना उत्तरी किला गेट का पत्थर टूट टूट कर गिरने लगा है। जो कभी किसी वाहन या पैदल यात्री पर गिर सकता है। ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। तीन माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो रहे ऐतिहासिक धरोहर उत्तरी किला गेट की मरम्मत के लिए सामाजिक संगठनों और पत्रकारों द्वारा आवाज उठाई गई। शहर की सामाजि...