मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । ऐतिहासिक कष्टहरणी घाट के सौन्दर्यीकरण का काम 3.76 करोड़ की लागत से होगा। इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम द्वारा संवेदक को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। मानसून समाप्त होने और कष्टहरणी घाट से बाढ़ का पानी निकलने के बाद संवेदक द्वारा कष्टहरणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। सौन्दर्यीकरण कार्य आरंभ करने से पूर्व संवेदक को निर्माण कार्य का ड्राइंग डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि कष्टहरणी घाट का सुदृढ़ीकरण करते हुए समूचे कष्टहरणी घाट में सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बबुआ घाट की तरह कष्टहरणी घाट में भी सीढ़ी घाट पर स्टील का रेलिंग लगाया जाएगा। बता दें कि जर्जर हो चुके स्थल के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 5 फरवरी 25 को प्रग...