प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी की ओर से कमेटी के उपाध्यक्ष मजहरुल हक के कोलहन टोला स्थित आवास पर मंगलवार को बैठक बुलाई गई जिसमें प्रयागराज के 26 मोहल्लों के ताजियादार शामिल हुए। कमेटी के महासचिव हफीज खां ने सभी ताजियादारों की राय लेते हुए मोहर्रम के जुलूस, अलम व ताजिया उठाने जाने का फैसला लिया। बैठक में असरार अहमद, शकील अहमद बहादुरगंज, चांद कीडगंज, करिमुल हक, नूर बाबू, शहनवाज, मो. हारुन, अलताफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...