बिजनौर, सितम्बर 27 -- जिले के दिव्यांग बच्चे ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। शासन के आदेश पर नवम्बर माह में दिव्यांग बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से 1 लाख रुपये का बजट विभाग को मिलेगा। एक बैच में 50 दिव्यांब बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा। जिले के परिषदीय स्कूलों में दिव्यांग बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण दिव्यांग बच्चों को कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इसे लेकर बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले को तीन विजिट के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे। एक बैच में 50 बच्चे किसी ऐतिहासिक ज्ञानवर्धक स्थल का भ्रमण करेंगे। नवंबर तक विजिट कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी समेकित शिक्षा लियाकत अली ने बताया कि शासन के आदेश पर दिव्यांग बच्चों को ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया ज...