देहरादून, अप्रैल 18 -- विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिरमौर मार्ग स्थित कृ गैलरी ऑफ आर्ट्स में पुरानी कलात्मक व ऐतिहासिक शानदार और दुर्लभ वस्तुओं की दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी के संयोजक अमर एस धुंता ने कहा कि प्रदर्शनी में ऐसी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है जिन्हें आज की पीढ़ी ने देखा तो क्या शायद सुना भी नहीं होगा। प्रदर्शनी में प्रथम युद्ध के समय नीलाम हुई मेज, भारत पाक युद्ध में भारतीय सैनिक द्वारा लाई गई रेलवे की सिग्नल लाइट,‌ वर्षों पुराना 16 एमएम का प्रोजेक्टर, पीतल के बर्तन, हुक्के, सैकड़ों कैमरे, दिवार घड़ियां आदि आकर्षण का केंद्र हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने किया। इस दौरान पार्षद नगर निगम नंदनी शर्मा, मंच का संचालन कर रहीं डॉ मीनू गोयल चौधरी, डॉ सुकिर्ति आर्य, डॉ गार्गी ध...