मेरठ, जून 19 -- आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। योग शिक्षक संजीव ने बताया कि बुधवार को औघड़नाथ मंदिर में योग किया गया। योग प्रशिक्षक दीपा, दीपक ने भुजंगासन, शलभ आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रेनू ने कहा कि योग एक जीवन शैली है, जिसमें हमारा खानपान, सोना जागना, आचार विचार सभी शामिल है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मलिक, रोहित, डॉ. सुनील देशवाल, डॉ. सबीहा, डॉ. सारिका, डॉ. सुधा, डॉ. शशि बाला, डॉ. प्रीति, पूजा चौधरी, मोनू, कुलदीप, रीना, मोनवीर, रेशु, संजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...