शामली, जून 19 -- कस्बे के पूर्वी दिशा में लुहारी मार्ग पर कृष्णा नदी से आगे उत्तरी दिशा में क्षेत्र में धार्मिक आस्था का केन्द्र मराठा कालीन ऐतिहासिक गोसाई वाले तालाब पर सौन्दर्य करण का कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगो ने प्रसन्नता जताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्तान अखबार द्वारा लगातार जिस गौसाई वाले तालाब के सौन्दर्य करण को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की आखिरकार दशकों बाद ही सही उसके एक तालाब पर नगर पंचायत द्वारा पटरी,का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। बैठने के लिए सीट व लाईट पानी भरने के लिए सबमर्सिबल आदि लगाये जाने की योजना है।इस कार्य के लिए लगभग 30 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इस तालाब के विषय में आस्था है कि इस तालाब की मिट्टी युक्त पानी में स्नान करने से तमाम तरह के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं इस धार्...