लखीसराय, अगस्त 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थानों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा स्थान की पहल पर किया गया था, जिसमें जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से लखीसराय के प्राचीन धरोहरों और धार्मिक स्थलों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने तथा सामाजिक संस्थानों की स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष...