नई दिल्ली, जून 30 -- जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को प्रीपेड के साथ कई शानदार पोस्टपेड प्लान्स भी ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जो ऐड-ऑन सिम का ऑप्शन देता हो, तो भी इन कंपनियों के पास कुछ जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं। आज आपको इन्हीं प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको खूब सारा डेटा और फ्री कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। साथ ही ये प्लान ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस देते हैं। खास बात है कि इन प्लान का मंथली रेंटल 1 हजार रुपये से भी कम है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।जियो के फैमिली पोस्टपेड प्लान 1 हजार रुपये से कम में जियो दो फैमिली पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 449 रुपये और 749 रुपये के है। 449 रुपये वाले प्लान में कंपनी टोटल 75जीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिटेड खत्म ...