बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। जिला महिला अस्पताल में लगातार अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं। मरीजों को सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। जांच मशीन खराब होने से खून की जांच नहीं मिल रही है। कागजी कार्रवाई में तो जिला पुरुष अस्पताल से जांच सुविधा संबद्ध कर दी है लेकिन हकीकत यह है कि जिला पुरुष अस्पताल में दो बजे तक तो जांच हो जाती हैं। इसके बाद इमरजेंसी जांच के लिए मरीज प्राइवेट में जा रहे हैं। जांच के लिए पार्ट इंजीनियर ले गए हैं इधर ऐडी बरेली तक शिकायत पहुंच गई है। सोमवार को चार दिन बाद भी जिला महिला अस्पताल में जांच की समस्या दूर नहीं हो सकी है। सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल में पैथलाजी की सीबीसी मशीन ठीक करने को लखनऊ के इंजीनियर पहुंच गए। इंजीनियरों के द्वारा मशीन ठीक की गई लेकिन ठीक नहीं हो सकी है। इसके बाद जांच मशीन का पार्ट लेकर कर्मचारी...