नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के 489 रनों के सामने टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया 150 रन से पहले 7 विकेट गंवा चुकी है। भारत पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। अगर टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाना है तो कम से कम 290 के स्कोर तक पहुंचना होगा। भारतीय पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के प्लेयर ऐडन मार्करम ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद खुद बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी भी हक्के बक्के रह गए। IND vs SA Test Match Live Score यहां देखें ऐडन मार्करम ने यह कैच 42वें ओवर में मार्को यान्सन की गेंद पर पकड़ा। यान्सन ने नीतीश कुमार रेड्डी को चौथी गेंद बाउंसर पर डाली। भारत...