बेगुसराय, मई 20 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की ऐजनी पंचायत अंतर्गत बेंगा ग्राम में सोमवार की देर शाम शार्ट सर्किट से तीन घरों में आग लग गई। आगलगी में स्थानीय बेंगा वार्ड संख्या 5 निवासी चीनीलाल दास, संजू देवी पति बबलू ददास व रीना देवी पति अनिल दास के घर में रखे नकद 30 हजार रुपए समेत लाखों रुपए मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई। अग्निशामक वाहन जब तक घटनास्थल पर पहुंचा तब तक तीनों पीड़ित परिवार का घर व उसमें रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, 30 हजार नकद समेत दो लाख रुपए मूल्य के सामान आग की भेंट चढ़ गए। घटना में गृहस्वामी सुरक्षित घर से बाहर निकल गए लेकिन एक बकरी आग की चपेट में आकर झुलस गई। सूचना पर मुखिया पंकज दास, सरपंच अजमत अली, उपपमुखिया रामशंकर साहु, बीस सूत्री सदस्य मो.शाकिब आलम आदि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान जनप्रत...