मऊ, जून 15 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में रविवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक एसपी कार्यालय परिसर में हुई। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 65 मामले आए। इसमें से ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से 17 मामलों का निस्तारण हुआ। इसमें छह दंपति साथ-साथ रहने को राजी हो गए। ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से आराधना-बृजेश, खुशबू-संतोष, पप्पी-रामविलास, रिजवाना-शाहिद, रिंकी-मुकेश, कीर्ति-सोहन आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए। 10 फाईलें पक्षकारों की उदासीनता से बंद कर दी गई। एक मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। बैठक में अर्चना उपाध्याय, शाहिद पैरिस, उपनिरीक्षक मानसिंह, राजलक्ष्मी, करिश्मा राय उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...