संभल, नवम्बर 10 -- ग्राम पंचायत ऐचौली में मुख्य सड़क और गलियों में लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। थाना बनिया ठेर क्षेत्र के ऐचौली गांव में मुख्य रास्तों और मोहल्लों की सड़कें पूरी तरह टूटी हुई हैं। इन पर पानी और कीचड़ जमा रहता है। बरसात के मौसम में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई महीनों से इस गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन न तो कोई सफाई कर्मचारी आता है और न ही अधिकारी स्थिति सुधारने की कोशिश करते हैं। ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। कीचड़ और...