बाराबंकी, मार्च 8 -- Police Encounter in Uttar Pradesh: यूपी पुलिस ऐक्‍शन में है। शुकवार को बाराबंकी में हुए एक एनकाउंटर में एक बदमाश को पैर में पुलिस की गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी बदमाश ने एक दिन पहले एक सिपाही को ब्‍लेड से हमला कर घायल कर दिया था।  यह एनकाउंटर बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के नागेश्‍वर नाथ मंदिर के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक उन्‍हें एक संदिग्‍ध युवक आते दिखाई दिया। युवक को रोका गया तो उसने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराकर उसका इलाज कराया। इसी बदमाश ने गुरुवार को एक सिपाही पर ब्लेड से हमला कर घायल किया था। पकड़े गए आरोप पर कई मुकदमे दर्ज हैं। नगर कोतवाली पुलिस गुरुवार की रात गश्त पर थी। नागेश्वर ना...