शिमला, जनवरी 12 -- हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की है। जिन पर कानून की रक्षा की जिम्मेदारी थी, वही अगर नशे के अवैध कारोबार में शामिल पाए गए तो उनके लिए कोई रियायत नहीं। इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार ने 11 पुलिस कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। सरकार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त पाए जाने पर इन पुलिस कर्मियों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के तहत सेवा से हटाया गया है। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर नीरज कुमार, जिला बिलासपुर में तैनात कांस्टेबल शुभम ठाकुर, आईआरबी पंडोह के कांस्टेबल कपिल, एसडीआरएफ के कांस्टेबल शिव कुमार, जिला शिमला पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्य चौहान, एसवी एंड एसीबी में ...