रुद्रपुर, फरवरी 16 -- सितारगंज, संवाददाता। जॉयडस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की रविवार को मण्डी में हुई बैठक में ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। यूनियन के संयोजक सूरज भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से 26 फरवरी को दिल्ली में होगा। इसमें देश भर से ऐक्टू से जुड़ी सैकड़ों मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देशभर में मजदूर वर्ग पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। रविवार को हुई बैठक में चार श्रम कोड वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 30 हजार करने, महंगाई पर रोक लगाने, मजदूरों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास व्यवस्था, सिडकुल में शोषण पर रोक लगाने, आशा, आंगनबाड़ी, भोजनमाता और अन्य स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ठेकप्रथा खत्म करने, निर्माण मजदूरों को रोजगार, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने व तमाम अस...