इंदौर, नवम्बर 16 -- गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने वाले एक्टर एजाज खान ने कानूनी शिकंजा कसते ही इंदौर क्राइम ब्रांच से माफी मांगते हुए वीडियो डालने को अपनी गलती माना है। आरोप है कि एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर दो समुदायों के बीच नफरत और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की थी। एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 56 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस एफआईआर को आधार बनाकर उनकी इंस्टाग्राम आईडी बंद करवाने की तैयारी में थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद अभिनेता एजाज खान शनिवार शाम को इंदौर क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे और पुलिस अधिकारी के सामने गलती की माफी मांगी और भड़काऊ वीडियो को हटा दिए जाने की बात कही। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूछताछ के दौरान एज...