विकासनगर, जनवरी 3 -- पूर्वोत्तर के छात्र एंजल चकमा की हत्या के विरोध में शनिवार को पीजी कॉलेज डाकपत्थर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस घटना को उत्तराखंड के लिए शर्मनाक बताते हुए प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस घटना ने उत्तराखंड की संस्कृति को धूमिल किया है। छात्रों ने कहा कि देहरादून शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक पहचान रखता है। एंजल चकमा की हत्या और मुख्य हत्यारे का अब तक गिरफ्त में न आना अत्यंत दुखद है। ऐसी घटना भविष्य में न घटे, इसके लिए हम सभी उत्तराखंडवासी प्रयासरत रहेंगे। प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि घटना के बाद करीब बीस दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी खुलेआम घूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...