संभल, नवम्बर 27 -- ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित कल्कि धाम इन दिनों रोशनी, सजावट और भक्ति के रंगों में डूबा हुआ है। कारण है-1 दिसंबर से शुरू होने वाला भव्य कल्कि महोत्सव, जिसकी तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। धाम परिसर में चारों ओर गतिविधियों की हलचल दिखाई दे रही है। मंच की सजावट, श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्थाएँ, भजन-कीर्तन की रिहर्सल-सबकुछ तेज रफ्तार में चल रहा है। आयोजन समिति महोत्सव को यादगार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। महोत्सव की सबसे बड़ी आकर्षण होगी रामभद्राचार्य द्वारा कथा वाचन, जिसकी घोषणा के बाद भक्तों में उत्साह दोगुना हो गया है। माना जा रहा है कि कथा के दौरान कल्कि अवतार की महिमा और संदेश को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। स्थानीय लोगों के साथ दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है, जिससे पूरा क्षेत्र ...