पिथौरागढ़, मार्च 10 -- सोरघाटी के प्रवेश द्वार ऐंचोली में सड़क की बदहाली दूर न होने पर एनएसयूआई ने आक्रोश जताया। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का पुतला जलाते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क में गड्ढे बने हुए हैं। बावजूद सरकारी तंत्र सड़क ठीक करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है। नगर के ऐंचोली तिराहे में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ऋषभ कल्पासी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। कल्पासी ने कहा कि ऐंचोली शहर का प्रवेश द्वार है। रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग से होते हुए मैदानी क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते हैं। पर्यटक भी इस मार्ग से ही जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। यहां सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इससे लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। पर्यटक भी बुरा अनुभव...