पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- झूलाघाट। एसएसबी की 55वीं वाहिनी ने एंचोली में चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी की जन्म शताब्दी में गौरा देवी वाटिका का शुभारंभ किया। कमांडेंट आशीष कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों,जवानों,वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने औषधीय, छायादार व फलदार 150 पौधों का रोपण किया। वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा ने कहा कि चिपको आंदोलन की प्रणेता व पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक गौरा देवी के सम्मान में वाटिका का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। कहा कि उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सामूहिक एकजुटता व जागरूकता से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सकती है। यहां वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...