छपरा, नवम्बर 10 -- सोनपुर मेला 'थार' भी एके 56 और बाबर से कम नहीं राजस्थानी नस्ल की घोड़ी बनी सोनपुर मेला का आकर्षण, पशु प्रेमियों की बढ़ी भीड़ फोटो- 6 सोनपुर मेला में राजस्थानी नस्ल की घोड़ी 16- सोनपुर मेले के कुत्ता बाजार में कुत्ता का करतब दिखाता मालिक छपरा/ सोनपुर, हमारे प्रतिनिधि / संवाद सूत्र। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए जाना जाता है, बल्कि देश के सबसे बड़े पशु मेलों में भी इसकी पहचान रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में पशु व्यापार और प्रदर्शन का विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है। सिंध नस्ल के ए.के -56 और बाबर की जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। साथ ही राजस्थान से लाई गई एक विशेष नस्ल की घोड़ी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। घोड़ी की कद-काठी, चमकदार त्वच...