नई दिल्ली, जुलाई 23 -- ऑस्कर विजेता और देश के सबसे फेमस म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान इन दिनों यूएस-यूके टूर पर हैं। हाल ही में वॉशिंगटन के टकोमा डोम में हुए उनके शो में कुछ ऐसा हुआ कि हॉल हंसी से गूंज उठा। कैमरा जैसे ही ऑडियंस पर घूमने लगा, ए.आर. रहमान ने माइक पर मुस्कुराते हुए कहा, "डरिए मत, मैं आपको किसी मुसीबत में नहीं डालूंगा!" उनका ये मजाक असल में कुछ दिन पहले हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के एंडी बायर्न क्रिस्टिन कैबट विवाद पर तंज था।क्या था पूरा मामला? मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान जब कैमरा भीड़ की तरफ घूमा तो एक कपल रोमांस करता दिखा। ये कपल कोई और नहीं बल्कि टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एंडी बायर्न और एचआर क्रिस्टिन कैबट थे। जैसे ही उन्हें समझ आया कि कैमरे उनपर है वे छिप गए। ऐसा ...