सीवान, अक्टूबर 29 -- रघुनाथपुर। स्थान- रघुनाथपुर बाजार । समय 3 बजे अपराह्न। दिन मंगलवार। प्रखंड के सामने की एक चाय की दुकान की भट्टी के पास धुंआ उड़ रहा था, और राजनीति रूपी भट्टी में नेता लोग उड़ रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री का बुधवार की सुबह में चुनावी सभा है। इसलिए, एनडीए के कार्यकर्ता घूम-घूमकर उनकी सभा में लोगों को पहुंचने की अपील कर रहे हैं। सुबह में दुकान पर चुनावी चर्चा जारी थी। चाय कम, चुनाव के चर्चे ज्यादा हो रहे थे। सरकार किसकी बनेगी, इसपर चर्चा तो थी ही, यूपी के मुख्यमंत्री क्या कहेंगे, वे सिर्फ उम्मीदवार और अपनी पार्टी व गठबंधन की ही न बात करेंगे। चाय की पहली प्याली मिलते ही हरेन्द्र चाचा गरज उठे- इहां पर नेता लोग जब-जब आवेला, तब-तब रघुनाथपुर क्षेत्र के विकास के ही सपना देखावेला। बाकिर पांच साल दिखाई ना देला लो। यह सुनते ही पंकज...