कोटद्वार, जुलाई 10 -- भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता स्थित एवीएन स्कूल में बुधवार दोपहर को नेविगेशन टु लाइफ एंड प्रोफेशन संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को कैरियर संबधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय निदेशिका अनुराधा नैथानी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कैरियर संबधी जानकारी देते हुए वैज्ञानिक डा. असीम भटनागर ने विज्ञान और नवाचार के संबध में जानकारी देते हुए छात्रों में खोज की भावना को प्रज्वलित किया। संगठन के निदेशक अनुराग चंदोला ने जीवन में उद्देश्य की खोज पर जानकारी दी। वहीं भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त मनोज कुमार मसंद ने सेवा भाव और नेतृत्व के मूल्यों पर जानकारी देते हुए छात्रों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी। सिनेमैटोग्राफर हीरू केसवानी ने छात्रों के समक्ष विजुअल स्टोरी टेलिंग क...