जयपुर, जून 1 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने तेज तर्राट अंदाज के लिए जाने जाती हैं। उनका यह अंदाज शनिवार को एक बार फिर देखने को मिला,जहां उन्होंने एक मंत्री को मंच से ही ताली न बजाने पर सुना दिया। अमर वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर जयपुर में कार्यक्रम हो रहा था। यह मसला उसी कार्यक्रम के दौरान का है। इत्तेफाक से राजस्थान आए जेपी नड्डा भी वहीं मौजूद थे। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 31 मई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पधारे थे। प्रदेश के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अमर वीरांगना अहिल्याबाई होलकर जी की त्रिशताब्दी जयंती पर भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बोलना शुरू किया। उन्होंने भाजपा के अन्य नेत...