धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ के ए डिवीजन लीग में सोमवार को कोनैन क्रिकेट अकादमी ने कौशिक बनर्जी यूनाइटेड क्लब को छह विकेट से पराजित कर शानदार शुरुआत की है। वहीं प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आरएनएसएमसीए ब्लू ने जूनकुदर क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से पराजित किया। ईस्ट कुमारधुबी मैदान में ए डिवीजन के मैच में टॉस जीतकर कौशिक बनर्जी यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी की। देर से शुरू होने के कारण मैच 43-43 ओवरों का कर दिया गया, लेकिन टीम 29 ओवरों में ही 132 रन बनाकर आउट हो गई। संस्कार 24, प्रियांशु कुमार 23 और राजवीर शर्मा ने 21 रन बनाए। वहीं कोनैन के लिए प्रियांशु कुमार ने 21 पर छह, अभिषेक कुमार यादव ने 26 पर दो और पीयूष कुमार साव ने 39 पर दो विकेट...