जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- अमन कुमार के निर्णायक गोल की बदौलत मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब को 1-0 से हराकर ए डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले हॉफ में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकीं। मैच का रोमांच तब चरम पर पहुंचा जब 71वें मिनट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के जर्सी नंबर 07 अमन कुमार ने बॉक्स में मिले ढीले बॉल को शानदार तरीके से नेट में डाल दिया। यह गोल पूरे मैच का एकमात्र निर्णायक क्षण साबित हुआ। अमन के गोल के बाद मोहम्मडन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब ने बराबरी के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन मोहम्मडन की मजबूत डिफेंस ने उन्हे...