लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कालेज स्टेडियम लोहरदगा में बुधवार को ए डिविजन क्रिकेट लीग की शुरूआत हुई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग की शुरूआत एसपी सादिक अनवर रिजवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ज्ञातव्य है कि ए डिविजन लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी तथा फाइनल मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने कुड़ू राइडर को सात विकेट से पराजित किया।टॉस जीतकर कुडू राईडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 186 रन बनाए। इसमें शुभम कुमार ने 40, विशेष कुमार ने 18 तथा राहुल लोहरा ने 39 रनों की पारी खेली। जलेश्वर मुंडा ने चार, अमन कुमार ने तीन, आशुतोष ने दो विकेट लिए। डायमंड क्रिकेट क्लब लोहरदगा ने 37.4 ओवर में तीन विकेट...