सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित इटवा तहसील प्रीमियर लीग (आईटीपीएल) सीजन-3 का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। पांच दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ए कंस्ट्रक्शन और लाइट हॉस्पिटल की टीम आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में ए कंस्ट्रक्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर ए कंस्ट्रक्शन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में टीम ने सधी हुई शुरुआत के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। टीम की ओर से अनुराग साहनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाए और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उनके अलावा अमजद ने 17 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ला...