कौशाम्बी, जून 22 -- लोंहदा कांड में दर्ज तीनों मुकदमों की विवेचना भले ही प्रतापगढ़ स्थानांतरित कर दी गई है, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा अभी भी कौशाम्बी पुलिस पर ही है। यही वजह है कि गांव से पुलिस के साथ पीएसी भी फिलहाल नहीं हटाई जाएगी। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गांव में घटना के बाद से ही एक सेक्शन पीएसी तैनात है। इसके अलावा स्थानीय थाने की फोर्स की भी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई जाती है। गांव का माहौल पूरी तरह से सामान्य होने और विवेचनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक गांव में फोर्स डटी रहेगी। एसपी ने खुफिया एजेंसियों को भी सभी पक्षों की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है। गांव में राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसपी ने साफ कहा है कि किसी ने भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुए माहौल ...