समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पटना द्वारा सभी संस्थाओं में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम (नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम) के आयोजन की घोषणा की गयी थी। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 से बढ़ाकर 04 मई 2025 कर दी गई है। इसकी जानकारी इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष एसके मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 23 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 09 मई 2025, प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल 2025 से बढाकर 11 मई 2025, परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 13 मई 2025 से बढाकर 24 मई 2025 एवं दस्तावेज सत्यापन और नामांकन हेतु साक्षात्कार 19 मई 2025 से प्रारंभ होने के जगह अब 02 जून 2025 से प्रारंभ होगा। संस्थान द्वारा संचालित सभी संस्थानों के नामांकन कार्यक्रम की तिथियां अलग...