मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- बाईपास स्थित एस.एम.महाविद्यालय में शासन द्वारा बी.ए., बी.कॉम. के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी भूराहेडी रहे। छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित कर उसका सदुपयोग करने की सलाह दी। सचिव सलमान स‌ईद ने भी छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने पर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्र सेवा कर परिवार का नाम रोशन करने की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय निर्देशिका डॉ. शाहिना, डॉ. सिराजुद्दीन कुरैशी शाहनवाज कुरैशी ,असगर, कपिल भोजाहेडी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...