हाथरस, दिसम्बर 20 -- शनिवार को डीपीएस हाथरस के मैदान पर चल रहे अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो अहम मुकाबले खेले गए। जिसमें एस वारियर्स व पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस की टीम को विजय श्री हासिल हुई। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर एस वारियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम चार विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। तरूण बधेल ने 62 व अंकित ने 18 रन बनाए। सनी व योगेन्द्र ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस हरीकेंस की टीम 18.2 ओवर में 93 रन पर आलआउट हो गई। योगेन्द्र कुमार ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। तरूण व वंश ने तीन-तीन विकेट लिए। आल राउंडर प्रदर्शन करने पर तरूण बधेल को मैन आफ द मैच से नबाजा गया। एम्पायरिंग की भूमिका विशाल वर्मा व राहुल कुमार ने की। दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पौनिया स्पोर्ट्...