घाटशिला, जून 21 -- घाटशिला। शनिवार को एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी की घाटशिला लोकल कमेटि की ओर से घाटशिला क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल द्वारा घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के नाम पर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में मांग रखा गया कि घाटशिला के मुख्य सड़क का अभिलंब मरम्मत की जाए। फूलडूंगरी नेशनल हाईवे के आर पार आम जनता का आवगमन के लिए अंडरपास या फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए , काशिदा रेलवे अंडरपास में जल निकासी के लिए सही रूप से तथा लाइट की व्यवस्था अभिलंब करना होगा, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में उचित मात्रा में डॉक्टर, नर्स उपकरण की उपलब्ध करना होगा, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए तथा पानीय जल की समुचित व्यवस्था किया जाए। इसमें मुख्य रूप से कृष्ण चन्द्र साव, सुबोध कुमार महाली, सरला मुंड...