देवरिया, फरवरी 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एसपी विक्रांत वीर औचक मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे के करीब सलेमपुर नगर पहुंचे। उन्होंने नगर में जाम, बेतरतीब खड़े वाहनों, हेलमेट, एक ही वाहन पर तीन लोग बैठ कर चलने के विरुद्ध सोहनाग मोड़ से पेट्रोलिंग टीम के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दो सौ वाहनों का चालान काटा गया। नगर के बस स्टैंड, गांधी चौक, ओवरब्रिज, तहसील रोड में खड़ी बेतरतीब दो पहिया बाइकों, तीन पहिया ऑटो, ई रिक्शा, चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया। एसपी के इस पेट्रोलिंग से नगर में एक घंटे तक हड़कम्प मचा रहा। इसके बाद वे सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां प्लेटफार्म नम्बर एक व दो का डॉग स्क्वायड टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ दीपक शुक्ल, एसपी के पीआरओ कपिलदेव चौधरी, कोतवाल टीजे सिंह, कोतवाली के एसआई राम चन्द्र सिंह यादव, ...