जमशेदपुर, जून 23 -- पटमदा: राज्य संपोषित (एसएस) प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में 23 जून ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैराथन दौड़, 100 रिले दौड़, स्लो साइकिल रेसिंग, बोरा दौड़, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के चारों हाउस के बीच संपन्न हुईं। क्विज, पेंटिंग एवं नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत प्रमाणिक द्वारा किया गया, खेल गतिविधि डाक्टर प्रामाणिक एवं अभिजीत पाल द्वारा किया गया जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता रिक्ता मिर्धा, गणेश महतो एवं श्वेता कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सभी गतिविधि में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25 जून को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में सम्मानित किया जाएगा।क...