जमशेदपुर, जून 5 -- पटमदा: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एसएस 2 उच्च विद्यालय पटमदा में "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 20 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा प्रकृति से जुड़ाव को सुदृढ़ करना था।कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रत्येक पौधे को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के नाम समर्पित किया गया, जिनकी यह जिम्मेदारी होगी कि वे इन पौधों की देखभाल करें, उन्हें संरक्षित रखें और उनके महत्व को समझें। इस पहल के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि जैसे वे अपने परिजनों की देखभाल करते हैं, वैसे ही प्रकृति और पर्यावरण की भी देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है।प्रार्थना ...